गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में 21 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव संदिग्ध पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चलता है। कि इन सभी के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं ।हालांकि जांच के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा ।फिलहाल सभी के अंदर पॉजिटिव के लक्षण पाए जाने के कारण उन्हें गाजियाबाद के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है इन सभी की जांच रिपोर्ट अगले 3 दिन बाद आएगी । तभी इनके बारे में पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में स्थित सेवियर नामक सोसाइटी में रहने वाले एक पति पत्नी सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी की गई तो उनमें 21 लोग ऐसे पाए गए जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए ।जिसके बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा क्वॉरेंटाइन करते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।जिनकी 3 दिन बाद रिपोर्ट आनी बाकी है।
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को देर रात 9:00 बजे जानकारी मिली थी। कि मोहन नगर की सिविल सोसाइटी में रहने वाले पति पत्नी जिन्होंने लाल पैथोलॉजी से अपनी जांच कराई थी। जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है और अचानक ही वह लोग गायब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इनकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि यह दोनों पति पत्नी ग्रेटर नोएडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है लेकिन आज 11:00 बजे यहां शिफ्ट हो गए हैं ।उन्होंने बताया कि जब यह दोनों पति पत्नी गाजियाबाद आए तो इन से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नोएडा की फैक्ट्री में एचआर मैनेजर है और उनके पति इंश्योरेंस में है और इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी की गई, तो पता चला कि 21 लोग इनके संपर्क में आए थे। जिनकी जांच की गई तो शुरुआती जांच में उन्हें कोरोनावायरस पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी को कारंटाइंड करते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद में अभी तक जितने भी केस पाए गए हैं। वह सब ट्रैवलर्स हिस्ट्री के ही पाए गए हैं ।सबसे पहले एक केस जो शालीमार गार्डन कॉलोनी से मिला था वह भी नोएडा की ही सीजफायर कंपनी से संबंधित था ।सुबह जो पति पत्नी कोरोनावायरस पॉजिटिव आए हैं। इनमें भी यह महिला सीजफायर कंपनी से ही संबंधित है। इनके कारण ही जनपद गाजियाबाद में कोरोनावायरस की आशंका बढ़ने का खतरा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और फिलहाल L1 kovid हॉस्पिटल मुराद नगर सामुदायिक केंद्र में बनकर तैयार हो गया है। जिसके अंदर 30 बेड लगाए गए हैं वहां पर 25 लोगों का पूरा स्टाफ तैनात किया जाएगा जिसमें डॉक्टर नर्स सफाई कर्मी शामिल है ।उन्होंने बताया कि यह टीम केवल 15 दिन तक काम करेगी उसके बाद 25 लोगों की फिर दोबारा से दूसरी टीम जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अभी लेवल 2 का kovid हॉस्पिटल बनाने की भी तैयारी चल रही है ।जिसके लिए संतोष मेडिकल कॉलेज को चिन्हित किया गया है।