गाजियाबाद के एसएसपी द्वारा लोगों से अनावश्यक ही आवागमन न करने हेतु की गई अपील
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के बॉर्डर के स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का जायजा लिया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने कहा कि जो लोग अभी विपत्ति में है उनको राहत पहुंचाने के लिए पुलिस तत्पर है। उनको हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यक्तियों एवं वाहनों को लाॅकडाउन के दौरान आवागमन में राहत दी गई है ।
उन्होंने कहा कि राहत कार्य सिर्फ सड़क पर मजबूरी/ विपदा में पड़े जरूरतमंद के लिए है ,ना कि अनावश्यक सड़क पर विचरण करने वालों के लिए । एसएसपी ने कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाए जाने के लिए पास जारी किए गए हैं वह लोग इसका इस्तेमाल स्टेटस सिंबल ना बनाएं और आम लोग अनावश्यक पास की मांग ना करें। एसएसपी का कहना है कि यदि जांच में यह पाया गया कि पास गलत तरह से बनाया गया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।